जैसलमेर शहर से 10 किमी दूर मिला बम, सेना ने धमाके साथ किया निपटारा
नापाक पड़ोसी की ओर से बीते दिनों सीमावर्ती जैसलमेर जिले में किए गए नाकाम हमलों के बाद जगह-जगह जीवित बम मिलने का सिलसिला जारी है।
नापाक पड़ोसी की ओर से बीते दिनों सीमावर्ती जैसलमेर जिले में किए गए नाकाम हमलों के बाद जगह-जगह जीवित बम मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर एक सुनसान स्थान पर ग्रामीणों ने बम देखा तो तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटाते हुए सेना को बुलाया। सेना के बम निरोधक दस्ते ने वहां पहुंच कर बम की जांच की तो पता चला कि वह जीवित है। ऐसे में दस्ते ने पूरी एहतियात बरतते हुए बम को जमीन में गड्ढ़ा कर वहां रखा। उसके बाद बम को रिमोट का बटन दबा कर निस्तारित कर दिया। बम फटने पर जोरदार धमाका हुआ और धूल व धुएं का गुबार उठा। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर शहर से 10 किमी दूर मिला बम, सेना ने धमाके साथ किया निपटारा