
ओरण व गोचर संरक्षण के लिए 101 ज्योत से करेंगे आरती
पोकरण. ओरण-गोचर भूमि का संरक्षण करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के अंतर्गत आगामी 5 मई को क्षेत्र के भादरिया गांव में स्थित भादरियाराय माता मंदिर में 101 ज्योत के साथ आरती की जाएगी। जिले में ओरण-गोचर भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने, उनके संरक्षण, अतिक्रमण हटाने को लेकर लंबे समय से संघर्ष चल रहा है। ओरण-गोचर संरक्षण टीम की ओर से कई बार ओरण परिक्रमा निकालकर ज्ञापन भी दिए गए। इसी कड़ी में अब आगामी 5 मई को विश्व विख्यात भादरियाराय माता मंदिर में सामुहिक ज्योत आरती का आयोजन किया जाएगा। कस्बे के सीमाजन भवन में रविवार को आयोजित एक पत्रकारवार्ता के दौरान ओरण-गोचर संरक्षण टीम के जोधपुर प्रांत प्रमुख जुगतसिंह कर्णोत ने बताया कि उनकी टीम की ओर से पश्चिमी राजस्थान में ओरण, गोचर, तालाब, नाडी की आगोर, पायतन, सार्वजनिक भूमि के संरक्षण को लेकर संघर्ष किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कई बार ओरण परिक्रमा की गई तो कई बार प्रशासन को ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि पूर्वजों ने हजारों बीघा भूमि को देवों के नाम पर ओरण-गोचर कर संरक्षित किया, लेकिन समय के बदलाव के साथ अब इन भूमियों पर अतिक्रमण हो रहे है। सरहदी जिले में कई जगहों पर ओरण भूमि को कंपनियों को आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ओरण-गोचर सहित सार्वजनिक उपयोग आने वाली भूमियों के संरक्षण को लेकर उनकी टीम कार्य करते हुए गांवों व ढाणियों में निवास कर रहे लोगों को जागरुक करने किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आगामी 5 मई को भादरिया में 101 ज्योत के साथ सामुहिक आरती की जाएगी। इसमें जिले के साथ प्रदेशभर से संत, महंत, मठाधीश, सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवी, पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य कर रहे लोग शामिल होंगे। सामुहिक आरती के माध्यम से ओरण, गोचर भूमि को गायों व आने वाली पीढ़ी को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने इस आयोजन में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर उसे सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर जयकिशन दवे, सीमाजन कल्याण समिति के खेताराम लीलड़, आईवीरसिंह पातावत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Published on:
23 Apr 2023 07:31 pm

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
