scriptशराब की दुकान में आग लगाने का आरोपी गिरफ्तार | Accused arrested for setting fire to liquor shop | Patrika News
जैसलमेर

शराब की दुकान में आग लगाने का आरोपी गिरफ्तार

पोकरण पुलिस ने गत दिनों शराब की दुकान में लगाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरDec 22, 2024 / 08:28 pm

Deepak Vyas

jsm
पोकरण पुलिस ने गत दिनों शराब की दुकान में लगाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गत 18 दिसंबर को नागौर जिले के पांचोड़ी थानांतर्गत तांतवास हाल भवानीपुरा निवासी दलपतसिंह पुत्र मदनसिंह ने रिपोर्ट पेश की थी कि वह वार्ड संख्या 5 शराब की दुकान में सेल्समेन है, जो लापूंदड़ा निवासी लीलाकंवर पत्नी धनसिंह के नाम से है। यहां एक वर्ष पूर्व टेपू निवासी भोमसिंह पुत्र पदमसिंह सेल्समेन था, जो आए दिन लड़ाई झगड़ा करता था। जिस पर उसे निकाल दिया था। इस दौरान 17 दिसंबर की देर रात करीब 1 बजे भोमसिंह दुकान के बाहर आया और जोर-जोर से शटर बजाने लगा। जब शटर खोला तो वह अंदर घुस गया। उसने पिस्तौल से मारने का डर दिखाकर 40 हजार रुपए छीन लिए और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। उन पर भी पेट्रोल छिड़ककर मारने का प्रयास किया, लेकिन वे डर के मारे भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया। आग से उसे 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार थानाधिकारी जयकिशन सोनी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल नारायणसिंह, अर्जुनराम, कांस्टेबल बुद्धाराम, मांगीलाल की टीम का गठन किया गया। टीम ने शनिवार की शाम आरोपी भोमसिंह को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया। जहां उसे गहन पूछताछ के लिए पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।

Hindi News / Jaisalmer / शराब की दुकान में आग लगाने का आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो