scriptपांच किलो अवैध डोडापोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार | Accused arrested with five kilos illegal dodapost | Patrika News
जैसलमेर

पांच किलो अवैध डोडापोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

नोख. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पांच किलो अवैध डोडापोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरDec 04, 2020 / 05:02 pm

Deepak Vyas

पांच किलो अवैध डोडापोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

पांच किलो अवैध डोडापोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

नोख. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पांच किलो अवैध डोडापोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मोहम्मद हनीफखां ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत गुरुवार को कांस्टेबल ओमप्रकाश, दिनेश के साथ जालूवाला चौरो पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान करणेवाला की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर एक प्लास्टिक का कट्टा लिए हुए आ रहा था। पुलिस को देखकर वह पुन: मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तथा रुकवाकर पूछताछ की। उसने अपना नाम करणेवाला निवासी विकास पुत्र प्रतापराम विश्रोई बताया। उसके पास रखे प्लास्टिक के कट्टे के बारे में पूछा, तो उसमें डोडापोस्त होना बताया। पुलिस ने कट्टे से पांच किलो अवैध डोडापोस्त बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पांच किलो अवैध डोडापोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

Hindi News / Jaisalmer / पांच किलो अवैध डोडापोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो