21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 दिन बाद अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे आया

अप्रेल महीने की शुरुआत से ही भीषण गर्मी में तप रहे जैसलमेर में 15 दिन बाद रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री के स्तर से नीचे दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm news

अप्रेल महीने की शुरुआत से ही भीषण गर्मी में तप रहे जैसलमेर में 15 दिन बाद रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री के स्तर से नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 39.5 और न्यूनतम 26.1 डिग्री दर्ज किया है। इससे पहले गत 4 अप्रेल को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, जिसके बाद पारा बढ़ता ही चला गया। महीने के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत यानी 16 तारीख को तो यह 46 डिग्री के अत्यंत उच्च स्तर तक पहुंच गया। बाद में धीरे-धीरे उतार पर आए तापमापी के पारे ने आमजन को सुकून प्रदान किया है। रविवार सुबह से मौसम में शीतलता घुली हुई थी। दोपहरी में सूर्य के चमकने के बावजूद हवाओं के चलने व धूप में तपिश के कम होने से लोगों को सडक़ों पर आवाजाही में ज्यादा परेशान होते नहीं देखा गया। इस दौरान हवाओं की गति 7 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। आगामी दिनों में तापमान फिर से धीरे-धीरे ऊंचाई की तरफ बढऩे का पूर्वानुमान है।