पट्रटों की आस
रेलवे स्टेशन के बाहर डामर सडक़ किनारे दुकानें लगाकर व्यापार करने वाले करीब एक दर्जन व्यापारियों ने 1990 में ग्राम पंचायत में दुकानों की जमीन के पट्टे मिलने की आस में आवेदन किए थे। सभी कागजी कार्यवाही के बाद भी दुकानों के पट्टे आज दिन तक ग्राम पंचायत से जारी नहीं हुए हैं।मिलेगी राहत
रेलवे स्टेशन के बाहर दुकानदारों ने ग्राम पंचायत की अपील पर अपनी इच्छा से दुकानों को पीछे लिया है। जो जगह खाली हुई है। उस पर इंटरलॉकिंग सडक़ बनाने के साथ नाली का निर्माण ग्राम पंचायत की ओर से जल्दी किया जाएगा। ऐसे में यात्रियों और ग्रामीण और वाहनचालकों को राहत मिल सकेगी।- समंदरसिंह तंवर, सरपंच, ग्राम पंचायत, रामदेवरा