
एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने जैसलमेर वायुसेना स्टेशन का दौरा किया
जैसलमेर. एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण पश्चिमी वायु कमान एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने गुरुवार को जैसलमेर स्थित वायुसेना स्टेशन जैसलमेर का दौरा किया। यहां पहुंचने पर जैसलमेर स्थित स्टेशन के वायुसेना अधिकारियों ने उनकी अगवानी की और अपना परिचय दिया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। दौरे के दौरान एयर मार्शल ने स्टेशन की विभिन्न इकाइयों और अनुभागों का निरीक्षण किया। उन्हें परिचालन भूमिकाओं और कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने स्टेशन के सभी कर्मियों को संबोधित किया और हाल के दिनों में करवाए गए कार्यों की सराहना की। एयर मार्शल ने सभी कर्मियों और परिवारों के लिए सुविधाओं और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए स्टेशन की ओर से किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।
गांवों में 2 जने आए कोरोना से पॉजिटिव
जैसलमेर. सीमावर्ती जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले में खामोशी के बाद गुरुवार को 2 जने कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए। जानकारी के अनुसार दोनों पॉजिटिव जैसलमेर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी हैं। उन्हें मिलाकर वर्तमान में जिले में 6 जने कोरोना के एक्टिव केसेज हैं।
Published on:
11 May 2023 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
