21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सभी जीएसएस के लम्बित काम 30-40 दिन में पूर्ण, आपूर्ति में होगा सुधार

जैसलमेर में जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. बीएल डेलू ने बिजली अधिकारियों की बैठक ली।

less than 1 minute read
Google source verification

जैसलमेर में जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. बीएल डेलू ने बिजली अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डेलू ने राजस्व वसूली, मीटर बदलने, लंबित कनेक्शनों और विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने 33 केवी सब-स्टेशनों की ट्रिपिंग को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और एफआरटी टीमों को अधिक तत्परता से काम करने पर जोर दिया।

जीएसएस का आकस्मिक निरीक्षण

डेलू ने गल्र्स स्कूल के पास बन रहे आरडीडीएस सब-स्टेशन जीएसएस का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि इसका कार्य अगले 20 दिनों में पूरा हो जाए, उन्होंने दरबारी गांव के स्वीकृत जीएसएस को 25 दिन में पूरा करने का समय दिया। डेलू ने बताया कि जिले के सभी स्वीकृत जीएसएस का कार्य अगले 30-40 दिनों में पूरा हो जाएगा, जिससे शहर की बिजली व्यवस्था में व्यापक सुधार आएगा।