23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा रामदेव के साथ गुरु के दर भी आस्था का लगा रेला, पोकरण फोर्ट में उमड़ रही भीड़

बाबा रामदेव कर्मस्थली रामदेवरा में इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इनमें से अधिकांश श्रद्धालु पोकरण पहुंचकर उनके गुरु बालीनाथ महाराज के आश्रम में भी दर्शन कर रहे है।

less than 1 minute read
Google source verification
pokaran

बाबा रामदेव कर्मस्थली रामदेवरा में इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इनमें से अधिकांश श्रद्धालु पोकरण पहुंचकर उनके गुरु बालीनाथ महाराज के आश्रम में भी दर्शन कर रहे है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बाबा रामदेव ने भैरव राक्षस को बालीनाथ महाराज के आश्रम में परचा दिया था और कस्बे के उत्तर दिशा में स्थित पहाड़ी पर गुफा में बंद कर दिया। ऐसे में उनकी आस्था से जुड़े बालीनाथ महाराज के आश्रम में गत एक माह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यहां दो कतारों में श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जा रहे है। यहां पुलिस की ओर से जाब्ता तैनात किया गया है। पुजारियों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए छाया, पानी आदि की व्यवस्थाएं की गई है।

एक किलोमीटर लंबी कतारें

बालीनाथ महाराज के आश्रम में श्रद्धालुओं की एक किलोमीटर लंबी कतारें लग रही है। यहां आए श्रद्धालु कतार में खड़े होकर बालीनाथ महाराज की समाधि के साथ ही परचा बावड़ी के दर्शन कर रहे है। इस बावड़ी में बाबा रामदेव की गेंद भी रखी हुई है। मान्यताओं के अनुसार बाबा रामदेव उण्डू काश्मीर से गेंद खेलते हुए पोकरण पहुंचे थे। यहां आए श्रद्धालु परचा बावड़ी में रखी इस गेंद के भी दर्शन कर रहे हैं।

फोर्ट में उमड़ रही भीड़

पोकरण आने वाले श्रद्धालु बालीनाथ महाराज के आश्रम के साथ पोकरण फोर्ट का भी भ्रमण करते है। लाल पत्थरों से निर्मित बालागढ़ फोर्ट में इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

तालाबों पर नहाने के लिए भीड़

श्रद्धालु पोकरण व रामदेवरा में कण-कण में बाबा रामदेव मानते हैं। ऐसे में यहां के हर स्थल में भीड़ देखी जा रही है। कस्बे के सालमसागर, रामदेवसर तालाब पर भी भीड़ उमड़ रही है।