Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

… और यहां बहा पानी, दुकानों में घुसा, सामान खराब

पोकरण कस्बे में पाइपलाइनों के लीकेज निकालने को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन अलग-अलग जगहों पर पाइपलाइनें लीकेज भी हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm news

पोकरण कस्बे में पाइपलाइनों के लीकेज निकालने को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन अलग-अलग जगहों पर पाइपलाइनें लीकेज भी हो रही है। इसके कारण शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है। जानकारी के अनुसार कस्बे में 30-35 वर्ष पूर्व पाइपलाइनें लगाई गई थी। जिनकी वर्षों बाद भी मरम्मत, संधारण नहीं हो पाया है। हालांकि सरकार की ओर से कस्बे की सभी पाइपलाइनों को बदलने के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है, लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में आए दिन पाइपलाइनें लीकेज होने से पानी व्यर्थ बहने लगता है। यह पानी आम सडक़ों पर जमा हो जाता है तो गली-मोहल्लों में भी जलापूर्ति बाधित हो जाती है। हालांकि जलदाय विभाग की ओर से पाइपलाइनों को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन आए दिन पाइपलाइनें अलग-अलग जगहों पर लीकेज हो रही है, जिसके कारण शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है।

दुकानों में घुसा पानी, राहगीर भी हुए परेशान

कस्बे में जोधपुर रोड पर स्थित मदरसे के सामने जलदाय विभाग की पाइपलाइन लीकेज हो गई। मंगलवार को दोपहर जलापूर्ति के दौरान यहां शुद्ध पानी व्यर्थ बहने लगा। कुछ ही देर में तेज बहाव के साथ बहता पानी पास ही स्थित दुकानों के अंदर तक घुस गया। यहां दुकानें काफी नीचे सडक़ के समतल है। ऐसे में यहां बाहर रखा सामान गीला होकर खराब हो गया, जिसके कारण दुकानदारों को परेशानी हुई। इसी प्रकार मुख्य सडक़ पर पानी जमा हो जाने के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा भारी मात्रा में पानी व्यर्थ बह जाने के कारण गली-मोहल्लों में जलापूर्ति बाधित हुई।