28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामसरोवर में शव मिलने से सनसनी

स्थानीय रामसरोवर तालाब में रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव तैयार हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने रामदेवरा पुलिस को सूचना दी।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm news

स्थानीय रामसरोवर तालाब में रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव तैयार हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने रामदेवरा पुलिस को सूचना दी। रामदेवरा थाना अधिकारी शंकरलाल मय जाब्ते के साथ घटना स्थल पहुंचे। मृतक युवक के शव को तालाब से बाहर निकलवाया। मृतक के आधार कार्ड से उसकी पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के रामदेवरा आने पर मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौपा गया। जानकारी के अनुसार रामदेवरा में रामसरोवर में डूबने से मरने वाले युवक की पहचान जेठूसिंह (34) पुत्र आनंद सिंह निवासी सैनिक नगर पाचला सिद्ध तहसील खींवसर जिला नागौर के रूप में हुई है। युवक के रामसरोवर में स्नान के दौरान डूबने के बाद शव पानी में नजर आया। रामदेवरा पुलिस को सुबह जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को रामसरोवर से बाहर निकाला गया। रामदेवरा थाने के हेड कांस्टेबल श्रीराम विश्नोई ने बताया कि मृतक युवक के परिजन दोपहर में रामदेवरा आ गए थे। मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौपा गया, वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया।

Story Loader