30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अठारह अभिषेक के साथ वार्षिक ध्वजा आरोहित

अठारह अभिषेक के साथ वार्षिक ध्वजा आरोहित

less than 1 minute read
Google source verification
अठारह अभिषेक के साथ वार्षिक ध्वजा आरोहित

अठारह अभिषेक के साथ वार्षिक ध्वजा आरोहित

जैसलमेर. लौद्रवपुर पाŸवनाथ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट की ओर से आयोजित सुपाŸवनाथए संकटहरण पाŸवनाथ एवं मणीभद्र देव की वार्षिक ध्वजा लाभार्थी कन्हैयालाल नेमचंद बुरड़ परिवार दिल्ली ने आरोहित की। प्रवक्ता पवन कोठारी ने बताया कि प्रात: विधिकारक एवं जुगतीराम की ओर से स्नात्र महोत्सव पूजा करवाई गई। जैन भवन से कोठारी पाड़ा तक लाभार्थियों की ओर से मस्तक पर ध्वजाएं धारण कर वरघोड़ा निकाला गया। उसके बाद जिन प्रतिमाओं के सर्व शुद्धिकरण के लिए अठारह अभिषेक का विधान किया गया। अठारह अभिषेक में विविध प्रकार की औषधियां, रत्नों, स्वर्ण एवं रजत आदि धातुओं के मिश्रित जल से अभिषेक किए गए। सत्रह भेदी पूजा में नवमी पूजा आने पर सकल जैन संघ की साक्षी में लाभार्थी परिवार की ओर से जिनालय के शिखरों पर ध्वजाएं आरोहित की गई। चंद्र दर्शन का लाभ स्वाति तरूण बुरड़ एवं सूर्य दर्शन का लाभ रश्मि वरूण बुरड़ ने लिया। क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष महेंद्र भाई बाफना ने कहा कि परमात्मा का अभिषेक एवं ध्वजा आरोहित करने का लाभ प्राप्त होना विशिष्ट पुण्योदय से होता है। उन्होंने कहा कि नेमीचंद वीरेंद्र कुमार बुरड़ परिवार ने अनेक तीर्थों पर ध्वजा आरोहित करने का लाभ लिया है। अगले वर्ष की ध्वजा का लाभ राजेंद्र कुमार, संजय कुमार, बुरड़ परिवार इंदौर की ओर से लिया गया। इस अवसर पर सहमंत्री नेमीचंद जैन, राजकुमार कोटेचा, अरुण बुरड़, व्यवस्थापक विमल जैन, दीपक कोटेचा, मनोज राखेचा, पुजारी राजेंद्र शर्मा, कुलदीप शर्मा, उषा बागचार, हेमलता बाफना, मधु कोठारी, मीना राखेचा, लक्ष्मी राखेचा, वर्षा राखेचा, रेखा राखेचा, विमला राखेचा आदि उपस्थित रहे।

Story Loader