
खत्री समाज का बाबा रामदेव पैदल यात्रा का जत्था रवाना
जैसलमेर. श्रीब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज की ओर से बाबा रामदेव के दर्शनार्थ पैदल यात्रियों का जत्था गुरुवार शाम 6 बजे हिंगलाज मंदिर, गांधी कॉलोनी से रवाना हुआ। संघ के रवाना होने से पूर्व सभी समाजबन्धुओं की उपस्थिति में मां हिंगलाज की पूजा-अर्चना एवं बाबा रामदेव की आराधना की गई। सभी पैदल यात्रियों को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी। सभी समाजबंधुओं ने रवाना होने से पहले बाबा के जयकारे लगाए और राष्ट्र में खुशहाली तथा एकता बनी रहे, ऐसी कामना की। संघ अध्यक्ष फतेहचन्द बिछड़ा ने बताया कि सभी जातरुओं के लिए भोजन पानी की व्यवस्था के लिए सेवादारों की टीम पूरी सामग्री सहित वाहनों से रवाना हुई हैं। खत्री समाज की महिला मण्डल संरक्षक एवं समाजसेवी दुर्गादेवी बिछड़ा सहित नमिता डलोरा ने संघ को झंडी दिखाकर संघ को रवाना किया। संघ अध्यक्ष फतेहचंद बिछड़ा, समाज अध्यक्ष दिनेश कीरी, पूर्व समाज अध्यक्ष सत्यनारायण दड़ा, महेश दड़ा, ओमप्रकाश कीरी, पुरुषोत्तमदास बिछड़ा, मोहनलाल वारडे, टीकमचंद बिछड़ा, प्रेमसुख दड़ा, नेमीचंद धणदे, ईश्वरदास, सुनील, ओमप्रकाश, गोविन्द, भूपेन्द्र, कांतिलाल, थिरपालदास, राजेश, नरेश, शुभम् भरत, दिलीप शर्मा, ज्ञानसिंह, नन्दलाल आदि जत्थे में रवाना हुए।
सूचना केंद्रों से सूचनाओं का आदान-प्रदान
बाबा रामदेव के मेले में भारी भीड़ के बीच श्रद्धालुओं के गुम होने पर सूचना केंद्र गुम हुए लोगों को आपस में मिलाने में काफी कारगर साबित होते है। जब मोबाइल की क्रांति नहीं थी, उसमें समय तो केवल सूचना केंद्र ही खो जाने वाले लोगो को ढूंढने का एकमात्र जरिया था। वर्तमान समय में मोबाइल क्रांति के बाद भी मेले के दौरान सूचना केंद्रों का महत्व बना हुआ है। रामदेवरा मेले का आगाज होते ही प्रशासन की ओर से रामदेवरा में चिन्हित की गई जगह पर सूचना केंद्र शुरू कर दिए गए हैं। यात्रियों को सूचना केंद्र के माध्यम से राहत देने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
Published on:
25 Aug 2022 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
