रामदेवरा. बाबा रामदेव के भादवा मेले से पूर्व ही इन दिनों श्रद्धालुओं की आवक बढने लगी है। ऐसे में राजस्थान पत्रिका की ओर से कुछ माह पूर्व चलाए गए अभियान का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। पत्रिका के अभियान के बाद समाधि समिति व प्रशासन ने मंदिर में पॉलीथिन कैरीबैग ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इन दिनों यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पॉलीथिन ले जाने से रोका जा रहा है। गौरतलब है कि देश के विभिन्न भागों से बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए प्रतिदिन सैंकड़ों श्रद्धालु रामदेवरा आते है, लेकिन यहां मंदिर में पॉलीथिन प्रतिबंधित होने की उन्हें जानकारी नहीं होती है। जबकि दुकानदार पॉलीथिन कैरीबैग में प्रसाद डालकर श्रद्धालुओं को दे देते है। समाधि पर प्रसाद चढाने व ग्रहण करने के बाद श्रद्धालुओं की ओर से पॉलीथिन कहीं पर भी फैंक दिया जाता है, जिससे सफाई व्यवस्था बिगड़ जाती है। इसी को लेकर कुछ माह पूर्व राजस्थान पत्रिका की ओर से पॉलीथिन मुक्त हो धार्मिक स्थल अभियान चलाया गया था। इस अभियान के बाद समाधि समिति ने मंदिर में पॉलीथिन कैरीबैग पर प्रतिबंध लगा दिया था। गत दिनों हुई जिलास्तरीय बैठक के दौरान जिला कलक्टर की ओर से पॉलीथिन कैरीबैग के उपयोग, विक्रय व भण्डारण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इन दिनों मेले से पूर्व ही श्रद्धालुओं की आवक बढ गई है। ऐसे में थानाधिकारी अमरसिंह के निर्देशन में पुलिस जाब्ते, समाधि समिति के सहव्यवस्थापक ओमप्रकाश शर्मा, सदस्य अभयसिंह की ओर से मुख्य द्वार पर ही पॉलीथिन कैरीबैग लेकर जाने वाले श्रद्धालुओं को रोककर उन्हें वापिस भेजा जा रहा है तथा जिस दुकान से प्रसाद लिया है, उस दुकान से कपड़े की थैली में प्रसाद लेकर आने की बात कही जा रही है। जिसके चलते अब दुकानदार भी कपड़े की थैली में ही प्रसाद डालकर दे रहे है। गुरुवार को पॉलीथिन कैरीबैग का उपयोग, विक्रय व भण्डारण करने पर पुलिस की ओर से चार दुकानों पर दबिशें दी गई तथा उन्हें पाबंद कर भविष्य में पॉलीथिन कैरीबैग का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए गए।