25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

jaisalmer news- जैसलमेर वायुसेना स्टेशन के यह बने स्टेशन कमांडर, अब तक कर चुके है यह हेरअंगेज…

बंद्याोपाध्याय बने स्टेशन कमांडर

less than 1 minute read
Google source verification
Jaisalmer patrika

patrika news

जैसलमेर. गु्रप कैप्टन एम बंद्योपाध्याय मंगलवार को वायु सेना स्टेशन जैसलमेर में स्टेशन कमांडर बने। उन्होंने एयर कमोडोर डी वेदाजना से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर स्टेशन के वायु योद्धाओं ने स्टेशन सेरीमोनियल हैडिंग टेकिंग ओवर परेड का प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडगवासला व डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन के पूर्व छात्र के रूप में उन्होंने 14 जून 1989 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में कमीशन प्राप्त किया। एक शिक्षित फ्लाइंग अनुदेशक के रूप में उन्होंने अपने 28 वर्ष के कॅरियर में 2400 घंटों से अधिक की उड़ान पूरी की है। गु्रप कैप्टन अपने उत्कृष्ट कॅरियर के दौरान भारत में विभिन्न मुख्य पदों के दायित्व को संभाला जिनमें से अंडमान निकोबार ट्राई सर्विसेज के कमान एवं भारतीय सेना के उतरी कमान के रणनीतिक वायु केन्द्र प्रमुख है। उनके स्टाफ नियुक्ति में एयर बेस के मुख्य संकिया अफसर, डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन के निर्देशक स्टाफ तथा वायु सेना मुख्यालय (वायु भवन) के आसूचना निदेशालय के निदेशक सम्मिलित हैं। वायु सेना स्टेशन जैसलमेर की कमान संभालने से पूर्व वे वायु सेना मुख्यालय के एयर वार स्टे्रटजी सेल में कार्यरत थे।