
patrika news
कार्यों को लटकाए रखने की प्रवृत्ति पर दिखा हर कोई खफा
जैसलमेर. बैठक में बोलने का कोई मतलब नहीं और न ही कोई सुझाव देने अथवा अपने वार्ड की समस्या बताने का अर्थ, क्योंकि अधिकारी अपनी मनमानी चलाते हैं और सुनवाई नहीं होती। यह पीड़ा मंगलवार को नगरपरिषद की आम बैठक में कई सदस्यों ने तब जाहिर की, जब उन्हें चुप बैठा देखकर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने बोलने के लिए कहा। बैठक के दौरान शहर की साफ-सफाई व्यवस्था, अपर्याप्त रात्रि प्रकाश, कच्ची बस्तियों में अटके हुए नियमन कार्य, प्रतिमाएं स्थापित करने के गत बैठकों में पारित निर्णयों पर कार्रवाई नहीं किए जाने आदि के मसलों पर सदस्यों ने जमकर भड़ास नगरपरिषद प्रशासन पर निकाली। कई दफा तो सदस्यों को हंगामा करने से रोकने वाले विधायक स्वयं गुस्सा गए। बैठक की अध्यक्षता सभापति कविता खत्री ने की और इसमें उपसभापति रमेश जीनगर, नेता प्रतिपक्ष आनंद व्यास, आयुक्त झब्बरसिंह चौहान, अधिशासी अभियंता एसके चावड़ा सहित अन्य पार्षद व परिषद के अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।
खर्च का मांगा हिसाब
बैठक की शुरुआत में शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के पटरी से उतरने का सवाल कई पार्षदों ने उठाया। उन्होंने अपने क्षेत्र में सफाई कर्मियों की कमी से लेकर ठेका पद्धति पर आधारित वार्डों में लचर स्थिति पर विरोध का इजहार किया। विधायक ने आयुक्त से पूछा कि, शहर में स्वच्छता कार्यों पर कितना खर्च किया जा रहा है? जिस पर उन्होंने कहा कि, वे हिसाब लगाकर बता देंगे। बताया गया कि, शहर के 35 में से 15 वार्डों में नगरपरिषद के 103 स्थायी कर्मचारी सफाई कार्य करते हैं। अन्य वार्डों में यह कार्य तीन ठेकेदारों के माध्यम से करवाया जा रहा है।
प्रशासन पर बोला तीखा हमला
बैठक में उप सभापति रमेश जीनगर ने सवाल उठाते हुए कहा कि, सदस्यों की ओर से दिए गए सुझावों को नोटिंग में लिखा तक नहीं जाता। विवादित मामलों को उठाएं तो आयुक्त कह देते हैं कि, मामला कोर्ट में है। जबकि जो मामला वह उठा रहे हैं, वह कोर्ट में है ही नहीं। इसी तरह से सदस्य मोहन परिहार ने कहा कि परिषद प्रशासन की कच्ची बस्ती में रुके हुए नियमन कार्य को सुचारू करने की मंशा ही नहीं है। सदस्य दलपत मेघवाल ने विधायक से शिकायत की कि, बैठकों में बार-बार मसले उठाए जाने के बावजूद नगरपरिषद प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता, इसलिए चुप रहना ही बेहतर है। ऐसे ही पर्वत सिंह ने कहा कि, वह पिछले तीन वर्ष से अपने वार्ड की समस्याओं को लगातार बोर्ड प्रशासन के सामने रख रहे हैं, लेकिन आज तक उनका निराकरण नहीं किया गया।जब विधायक ने, उपस्थित महिला पार्षदों से बोलने के लिए कहा तो, एक ने तपाक से कहा कि अधिकारी बात तो मानते नहीं हैं।
चौराहा पर पीतल की हनुमान प्रतिमा लगेगी
इस अवसर पर सभापति कविता खत्री ने बताया कि, हनुमान चौराहा पर हनुमान जी की पीतल की प्रतिमा स्थापित करने की योजना है। जिसके आसपास फव्वारे इस तरह से लगाए जाएंगे कि, प्रतिमा के चरण धोते रहें।ऐसे ही महिला महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा भी लगाई जानी है। सदन ने ध्वनि मत से प्रतिमाएं लगाए जाने पर सहमति की मोहर लगाई। प्रतिमाएं स्थापित करने के मसले पर विधायक भाटी ने नाराजगी जताई कि, उनकी ओर से जैसलमेर में प्रवेश स्थल पर शहर के संस्थापक जैसलदेव की प्रतिमा लगाए जाने के प्रस्ताव को लम्बे अर्से पहले बोर्ड ने मंजूरी दी थी, लेकिन अब तक यह काम क्यों नहीं हुआ? विधायक ने इस कार्य में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफकार्रवाई करने के लिए कहा।
एक-तिहाई पार्षद गैरहाजिर
नगरपरिषद की ओर से अचानक आहूत की गई आम बैठक में करीब एक-तिहाई पार्षद नहीं पहुंचे। सभापति सहित 35 सदस्यीय नगरपरिषद बोर्ड की मंगलवार को आयोजित बैठक में करीब 24 जने ही मौजूद थे। एक-दो पार्षद तो बीच में उठकर भी कहीं चले गए। महिला पार्षद करीब आधी ही मौजूद थीं। जानकारी के अनुसार बोर्ड की बैठक की सूचना सदस्यों तक ऐन वक्त पर ही पहुंची।
Published on:
27 Dec 2017 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
