झाडिय़ों से पट गया है रास्ता
श्मशान भूमि तक जाने का कोई निश्चित मार्ग नहीं है। पूरा क्षेत्र जंगली झाडिय़ों से ढका हुआ है। यह स्थिति बरसों से बनी हुई है, लेकिन अब तक जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया। अन्य ग्राम पंचायतों में जहां ग्रेवल रोड, टिन शेड और टांके जैसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, वहीं बांकलसर में हालात जस के तस बने हुए हैं।मुख्य समस्याएं
-चारदीवारी का अभाव -टिन शेड नहीं होने से छाया व्यवस्था नहीं-टांका नहीं, पानी की परेशानी -झाडिय़ों से घिरी श्मशान भूमि
-आम रास्ता नहीं, शव यात्रा में दिक्कत