
Video: हर जरूरतमंद तक सीधे पहुंचेगा 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ
जैसलमेर. अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में महंगाई राहत कैंप से संबंधित प्रेस वार्ता में कहा कि जिले में प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडकऱ महंगाई से राहत दिलाई जाएगी। इसके लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक जिले में महंगाई राहत कैम्प आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि कैम्पों में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा, जिससे बढ़ती महंगाई की मार से राहत मिलेगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन को उनके अधिकारों योजनाओं और उनकी पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना है। राज्य सरकार की ओर से संचालित 10 कल्याणकारी योजनाओं से जुडऩे के लिए कैम्पों में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। कैम्पों में योजनाओं का तुरंत लाभ पहुंचाया जाएगा।
कैम्पों में प्रत्येक जरूरतमंद के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य
एडीएम स्वर्णकार ने कहा कि राज्य सरकार का ध्येय है कि प्रदेश का कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन से वंचित न रहे। इसके लिए प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे। महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को 10 योजनाओं में नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से कैम्पों के आयोजन से पहले आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिकाधिक लोगों तक राहत पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सके।
Published on:
23 Apr 2023 08:13 pm

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
