13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 भजन संध्या: खम्मा खम्मा ओ म्हारा रुणिचे रा धणिया…..

रामदेवरा गांव में बुधवार रात्रि को बाबा रामदेव की भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। बाबा रामदेव समाधि समिति की ओर से आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी की रात्रि को बाबा रामदेव समाधि प्रांगण की भोजनशाला में आयोजित भजन संध्या में गायक सुशील गोपाल बजाज ने प्रस्तुतियां दी।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm

रामदेवरा गांव में बुधवार रात्रि को बाबा रामदेव की भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। बाबा रामदेव समाधि समिति की ओर से आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी की रात्रि को बाबा रामदेव समाधि प्रांगण की भोजनशाला में आयोजित भजन संध्या में गायक सुशील गोपाल बजाज ने प्रस्तुतियां दी। बजाज के भजनों ने समा बांध दिया। भजन संध्या के शुभारंभ के अवसर पर बाबा रामदेव की तस्वीर के समक्ष ज्योत प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की और देश में शांति और खुशहाली की कामना की गई। रात्रि जागरण का शुभारंभ गणेश स्तुति की गई। इसके बाद मुख्य भजन गायक सुशील गोपाल बजाज द्वारा म्हारो हैलो सुणो रामापीर....., खम्मा खम्मा ओ म्हारा रुणिचे रा धणिया.., पिछम धरा सू पिरजी पधारिया ....आदि दर्जनों भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। जिसके कारण भक्तिमय माहौल में देशभर से आए हजारों लोग झूमने लग गए और बाबा रामदेव के जयकारों से रामदेवरा गूंज उठा। इस अवसर पर बाबा रामदेव के परिवार द्वारा सुशील गोपाल बजाज का दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया। रात्रि जागरण गुरुवार अलसुबह चार बजे आरती के साथ संपन्न हुआ।रामदेवरा में मेले रेलम पेल रही। भजन संध्या में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि क्षेत्रों के श्रद्धालु यहां पहुंचे।

सुशील बजाज का किया गया स्वागत -

भजन संध्या के अवसर पर बाबा रामदेव के परिवार द्वारा सुशील गोपाल बजाज का स्वागत किया गया। तंवर समाज द्वारा उनका दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बाबा रामदेव समाधि समिति सदस्य खेत सिंह तंवर, देरावर सिंह, प्रेम सिंह तंवर, रूप सिंह, कवराज सिंह, जगमाल सिंह,भाखर सिंह, सांग सिंह, मोतीसिंह, मनोहर सिंह, ओम सिंह, हिम्मत सिंह, खेतमल शर्मा, नितेश पुष्करणा, कपिल छंगाणी, हुकम सिंह, प्रेमदास, दीपक,सहीराम गोदारा, जितेंद्र गुचिया सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।