
सरहद में चल रहे नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जैसलमेर पुलिस की डीएसटी टीम ने पुलिस लाइन कच्ची बस्ती में किराये के मकान में रहने वाले आरोपी गुलाबसिंह सोढ़ा के घर दबिश दी और स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। गुजरात के कच्छ का रहने वाले गुलाबसिंह पर पुलिस लंबे कई दिनों से निगरानी रख रही थी। मुखबिर की इत्तला पर पुलिस ने ऑपरेशन मद मर्दन के तहत शनिवार को शहर कोतवाली प्रभारी अल्ताफ हुसैन मय जाब्ते ने आरोपी गुलाबसिंह पुत्र रणजीतसिंह निवासी कच्छ गुजरात हाल निवासी पुलिस लाइन कच्ची बस्ती जैसलमेर के कब्जे से 177.43 ग्राम स्मैक जब्त की। आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया, जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जिला विशेष टीम की ओर से नशे के कारोबार के खिलाफ जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई हैं। पुलिस टीम में कांस्टेबल कौशलाराम, हिंगलाजदान, सरूपाराम, जयप्रकाश, मामराज, गणेश कुमार और डीएसटी टीम प्रभारी भीमरावसिंह, हजारसिंह, सुभाषचंद्र, पदमसिंह, कैलाश, रमेश कुमार आदि शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के अनुसार आरोपी गुलाबसिंह सोढ़ा को गिरफ्तार करने के बाद नशे के कारोबार से जुड़ी कई कडिय़ां उजागर होने की संभावना है। आरोपी गुजरात से स्मैक लाया था और उसे राजस्थान में बेचने की फिराक में था। उसने अपने घर में इसे दबाकर रखा था। पुलिस पूछताछ में यह भी राज खंगालने का प्रयास कर रही है कि आरोपी के तार राजस्थान व गुजरात के अलावा अन्य किसी राज्य से थे या नहीं ?
Published on:
19 Jan 2025 09:51 pm

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
