
सीमा प्रहरियों ने किले की तलहटी में योगाभ्यास से दिया निरोग व खुश रहने का संदेश
जैसलमेर. जैसलमेर स्थित सीमा सुरक्षा बल की 191 वीं वाहिनी के जवानों ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में शुक्रवार सुबह जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनार के किले की अखे प्रोल के भीतर दुर्ग की प्राचीर के पास योगाभ्यास कर सभी जैसलमेरवासियों को योग के माध्यम से निरोगी और प्रसन्नचित्त रहने का संदेश दिया। वाहिनी के कमांडेंट एसआर बैरवा ने योगाभ्यास टीम का प्रतिनिधित्व किया तथा जवानों व स्थानीय लोगो को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि योग को जीवन कार्यशैली मे अपनाकर मनुष्य अपने आपको शारीरिक तन्दुरस्ती के साथ मानसिक सुदृढ़ता के साथ तनाव से निजात पाकर हमेशा प्रसन्नचित्त रख सकता है। वाहिनी के कमान अधिकारी ने जवानों व स्थानीय लोगों को बताया कि अपने परिवार के लोगों को भी योग करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे फिट इंडिया के नारे को चरितार्थ किया जा सके। इस अवसर पर 191 वीं वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और अन्य कार्मिकों सहित स्थानीय लोगों ने इस योगाभ्यास में बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया।
Published on:
16 Jun 2023 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
