
जैसलमेर जिले के भागू का गांव फांटा के पास बुधवार को एक बस और कार के बीच भिडं़त में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। मृतक व घायल सभी कार में सवार थे। हादसा होने पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। उन्होंने घायलों कार से बाहर निकालने में मदद की और जैसलमेर अस्पताल पहुंचवाया। जिला अस्पताल में भी घायलों के पहुंचने पर काफी भीड़ जमा हो गई। चिकित्सकीय टीम ने घायलों का उपचार शुरू किया। सदर थाना पुलिस के एएसआइ मुकेश बीरा ने बताया कि हादसे में नूर खां (40) पुत्र पीराणे खां, निवासी घुरिया की मौत हो गई, वहीं घायलों में समीर पुत्र फतेह खां, निवासी बाकासर, शिव, हाजी खां पुत्र गुलाम खां, निवासी कुछड़ी और ईशे खां पुत्र अब्दुल्लाह, निवासी इसरोल, चौहटन शामिल हैं। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने परिवारजनों को सौंप दिया। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बस को भी नुकसान पहुंचा।
Published on:
14 May 2025 08:32 pm

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
