
विभागीय योजनाओं से अधिकाधिक पात्र जनों को लाभान्वित करने का आह्वान
जैसलमेर. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओष् अभियान के तहत महिला अधिकारिता विभाग की ओर से गुरूवार को महिला बाल विकास कार्यालय मे साथिनों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला महिला कल्याण अधिकारी चन्द्रा राठौड़ ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भू्रण हत्या की रोकथाम, बालिका जन्म को उत्सव का रूप देने और बाल.विवाह रोकथाम आदि विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और साथिनों से कहा कि क्षेत्र में अधिकाधिक बालिकाओं और महिलाओं को इनसे जोड़कर लाभान्वित करें। महिला शक्ति केन्द्र की जिला समन्वयक रीना छंगाणी ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विशेष प्रयासों पर बल देते हुए कौशल सामथ्र्य योजना व इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और कहा कि क्षेत्र में इन सभी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भरतापरक गतिविधियों से जोड़कर लाभान्व्ति करें। इसके लिए उन्होंने महिलाओं को समूहों के रूप में संगठित कर स्वयं सहायता समूह में जोडऩे के निर्देश दिए। बैठक में महिला अधिकारिता विभाग की महिला सुपरवाइजर रेखा गर्ग ने ग्राम पंचायत स्तर पर साथिनों के कत्र्तव्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गईञ बैठक में मासिक प्रतिवेदन की जांच की गई और सभी संभागियों से कहा गया है कि वे अपने कार्यों को पूर्ण कत्र्तव्यनिष्ठा और गंभीरता से पूर्ण करते हुए विभागीय उद्देश्यों एवं लक्ष्यों के प्रति समर्पित होकर काम करें।
Published on:
25 Dec 2020 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
