
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -11 पर सदर थानाक्षेत्र के चांधन गांव के पास सोमवार की मध्यरात्रि बाद एक एसयूवी व कार की हुई आमने-सामने भिड़ंत में 10 जने घायल हो गए। हादसे में 8 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार कुछ गुजराती श्रद्धालु जैसलमेर भ्रमण के बाद एक कार से वापिस लौट रहे थे। इस दौरान मध्यरात्रि बाद करीब 1 बजे चांधन गांव के पास सामने से आ रही एक एसयूवी से उनकी भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए व 10 जने घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर 108 एम्बुलेंस लाठी व चांधन के पायलट पपुराम व मुकेश और ईएमटी अजय शर्मा व महिपाल विश्नोई मौके पर पहुंचे और घायलों को लाठी के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां से उन्हें पोकरण रैफर किया गया। पोकरण में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के कारण 8 जनों को जोधपुर रैफर कर दिया।
हादसे में जैसलमेर के सम क्षेत्र के राहु का पार निवासी झमरेखां (22) पुत्र अकबरखां, कमरखां (21) पुत्र हनीफखां, राहजा (18) पुत्र हबीब, उस्मानखां (17) पुत्र अकबरखां, खुहड़ी के घुरिया निवासी अली एक्सन पुत्र मोहम्मद अली, गुजरात के जूनागढ़ के केसोद निवासी केयूर (32) पुत्र हरसुखभाई पटेल, अमिता (30) पत्नी केयूर, ज्योति (29) पत्नी भावीनभाई, भावीनभाई (30) पुत्र गोविंदभाई, वेदांत (4) पुत्र भावीनभाई घायल हो गए। इनमें से झमरेखां, कमरखां, राहजा, उस्मानखां, अली एक्सन, अमिता, ज्योति व भावीन भाई को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के कारण जोधपुर रैफर किया गया।
Published on:
05 Nov 2024 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
