29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनाया 15 वां पाटोत्सव, चरण पादूका पूजन कर किया अभिषेक

पोकरण कस्बे के फलसूंड रोड स्थित महारथी मारुति सेवा सदन आश्रम के संस्थापक त्रिदंडी स्वामी धनुर्धराचार्य महाराज की प्रतिमा व स्मारक स्थापना के 15वें पाटोत्सव का दो दिवसीय समारोह शनिवार को संपन्न हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm

पोकरण कस्बे के फलसूंड रोड स्थित महारथी मारुति सेवा सदन आश्रम के संस्थापक त्रिदंडी स्वामी धनुर्धराचार्य महाराज की प्रतिमा व स्मारक स्थापना के 15वें पाटोत्सव का दो दिवसीय समारोह शनिवार को संपन्न हुआ। शनिवार को सुबह 9 बजे स्वामी की प्रतिमा व जंगलिया बाबा हनुमान प्रतिमा की विधि- विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। 15वें पाटोत्सव के मौके पर पंडित राधाकिशन व्यास, गिरीराज पुरोहित, अजय व्यास, जसराज आदि के सानिध्य में संत ओम महाराज, बालसंत वेदप्रकाश, नरेश पालीवाल, मदन सुथार, महेन्द्रसिंह अजासर, तनवीरसिंह, अविनाश शर्मा, गुमानसिंह सहित श्रद्धालुओं ने प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया। इस मौके पर चरण पादूका पूजन व रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार से मंदिर परिसर व आसपास का क्षेत्र गूंज उठा। इससे पूर्व अंजनी माता मंदिर, जंगलिया हनुमान मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना की गई। दोनों मंदिरों को रोशनी व सुंगधित पुष्प मालाओं से सजाया गया।

प्रसादी का वितरण

पूजन व अभिषेक के बाद आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। जिसमें कस्बे सहित जोधपुर, जैसलमेर, फलोदी, लोहावट आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने स्वामी धनुर्धराचार्य महाराज की प्रतिमा, हनुमान मंदिर व अंजनी माता मंदिर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

सुंदरकांड का आयोजन

पाटोत्सव की पूर्व संध्या पर आश्रम में शुक्रवार शाम आठ बजे सुंदरकांड का पाठ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लयबद्ध सुंदरकांड का पाठ किया। इस मौके पर मंदिर परिसर व आसपास का क्षेत्र सुंदरकांड की चौपाइयों से गूंज उठा। इसके बाद हनुमान चालीसा कर आरती की गई।

Story Loader