
d
सरहदी जैसलमेर जिले ने सोमवार को एक नई सुबह देखी, जब 128वीं पैदल वाहिनी (प्रा.से.) पर्यावरण राज रिफ की ओर से सोमवार को विजय दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान चलाया। जवानों ने सोनार किले के परकोटे के भीतर और आम रास्तों पर श्रमदान किया। बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल प्रतुल थपलियाल के निर्देश पर जैसलमेर के सोनार किले में स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें बटालियन के अधिकारी मेजर अनंत, मेजर रूपक की देखरेख में तहत सोनार किले में बटालियन के 100 से अधिक जवानों ने सुबह 10 बजे से 11 बजे लगभग एक घंटे तक श्रमदान कर आम रास्तों, गलियों व परकोटे के अंदर कचरा हटाया गया। विजय दिवस के अवसर पर सोनार किले में श्रमदान को लेकर बटालियन के जवानों में काफी उत्साह देखने को मिला। सोनार किले में जमा सूखे व गीले कचरे को हटाया गया। जवानों ने गलियों में झाडू भी लगाया। कचरे को इकट्ठा कर अन्यत्र डलवाया गया। ऐसे में सोनार किले की गलियां व आम रास्ते साफ-सुथरे नजर आए।
Published on:
16 Dec 2024 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
