29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वर्णनगरी के आकाश में बादलों का जमघट, बारिश का इंतजार

स्वर्णनगरी के आकाश में बादलों का जमघट लगा होने के बीच बारिश का इंतजार अब भी बना हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

स्वर्णनगरी के आकाश में बादलों का जमघट लगा होने के बीच बारिश का इंतजार अब भी बना हुआ है। आगामी दिनों में यह इंतजार खत्म होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरु या शुक्रवार को जैसलमेर में बादलों की मेहरबानी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 37.6 और न्यूनतम 27.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, यह एक दिन पहले क्रमश: 38.0 और 27.0 डिग्री रहा था। इस तरह से मौसम की चाल कमोबेश एक जैसी ही बनी हुई है। इसमें दिन में आकाश रूई के फाहों जैसे बादलों की मौजूदगी से आच्छादित नजर आता है। लोग टकटकी लगा कर उनकी तरफ देखते हैं। जून माह के आखिर में दो दिन लगातार अच्छी बारिश के चलते लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं। दक्षिण-पश्चिम की हवाओं के कारण उमसपूर्ण वातावरण की भांति लोगों के पसीने भी छूट रहे हैं।


उमस और गर्मी से आमजन को नहीं मिली कोई राहत

रामदेवरा कस्बे में मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहने के बाद भी उमस और गर्मी से आमजन को कोई राहत नहीं मिली। क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से जहां कोई राहत नहीं मिल रही, वहीं दिन भर बादलों की काली घटाओ से लोग बरसात की उम्मीद लगाए है। बादलों की आवाजाही के बीच लोगों को बरसात नहीं होने से मायूसी ही मिली है। क्षेत्र में मानसून की अभी तक एक भी अच्छी बरसात नहीं होने से क्षेत्र के सभी जल संरक्षण के स्त्रोत सूखे हुए हैं। अच्छी बरसात के अभाव में किसान भी खेतों में हल नहीं चला पाए हैं।

Story Loader