30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CMHO अचानक पहुंचे अस्पताल, जांची दवाइयों की स्थिति

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बीएल बुनकर ने कस्बे में स्थित राजकीय उपजिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
CMHO अचानक पहुंचे अस्पताल, जांची दवाइयों की स्थिति

पोकरण. अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा सीएमएचओ।

पोकरण. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बीएल बुनकर ने कस्बे में स्थित राजकीय उपजिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रासिंह एवं एनएचएम के निदेशक डॉ.जितेन्द्रकुमार सोनी की ओर से गत दिनों राज्य स्तर पर ली गई बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना में सीएमएचओ ने अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों को ओपीडी व आइपीडी में मररीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने, कोई भी मरीज बाहर से दवाइ नहीं लाए व बाहर से जांचेंं नहीं करवाए इसका विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध है और सभी जांचें हो रही है, जो आमजन के लिए नि:शुल्क है। इसलिए बाहर से दवाइ मंगवाने व जांच करवाने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने अस्पताल की कार्यवाहक प्रभारी अधिकारी डॉ.कामिनी गुप्ता के साथ चिकित्सा व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण कर यहां भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से नि:शुल्क मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्साधिकारियों व कार्मिकों के साथ बैठक भी ली और अस्पताल में कमियों को दूर कर प्रत्येक मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधा व सेवा मुहैया करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से अस्पताल की सफाई व्यवस्था को सुधारने की बात कही। साथ ही विभागीय व फ्लैगशिप योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देकर लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा 100 दिवसीय फिट कैंपेन के अंतर्गत कार्ययोजना के अनुसार सभी सरकारी कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कर आभा आइडी का कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद को उपजिला चिकित्सालय का साप्ताहिक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.बीआर गर्ग, फिजीशियन डॉ.परमेश्वर चौधरी सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।