
जैसलमेर जिला कलक्टर प्रतापसिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जल जीवन मिशन और अटल भू जल योजना की मासिक प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में डिविजनवार स्वीकृत, चालू और पूर्ण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।कलक्टर ने जल जीवन मिशन में जिले में घर-घर नल कनेक्शन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे मासिक लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संचालित कार्यों को तेज गति से पूरा कर लोगों को समय पर पेयजल आपूर्ति का लाभ दिया जाए। अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंताओं के साथ प्रोजेक्टवार समीक्षा कर कार्यों में गति लाने के निर्देश भी दिए गए। कलक्टर ने कहा कि अधूरे प्रोजेक्टों की जिम्मेदारी तय कर जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कैलाश मीणा ने जानकारी दी कि अब तक 53,818 घरों में नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना भी प्रस्तुत की गई, जिसमें आगामी कार्यों की रूपरेखा रखी गई। अटल भू जल योजना की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने सहयोगी विभागों को निर्देश दिए कि योजना की धनराशि का समय पर उपयोग किया जाए। पंचायतोंकी ओर से जनवरी से मार्च तक किए गए पेयजल कार्यों की राशि योजना में समाहित करने के निर्देश भी दिए गए। भू-जल वैज्ञानिक एनडी खीया ने अटल भू जल योजना की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में सीईओ रश्मि रानी, प्रोजेक्ट अधीक्षण अभियंता राजेश अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता प्रेमाराम, रामनिवास रैगर, जेराराम, कैलाशचंद मीणा, संयुक्त निदेशक कृषि जेआर भाखर और जलदाय विभाग के अभियंता मौजूद रहे।
Published on:
30 Apr 2025 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
