25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूखे हलक मांगे नीर- जिला कलक्टर ने कहा ‘भीषण गर्मी हैं, लोगों को समय पर पीने का पानी तो पहुंचाओ’

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में छाया रहा पत्रिका का अभियान  

2 min read
Google source verification
Jaisalmer patrika

Patrika news

जिला कलक्टर ने जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को दी हिदायत
जैसलमेर. जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को हिदायत दी कि वे इस भीषण गर्मी के मौसम में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारु पेयजल आपूर्ति करके लोगों को पीने का पानी समय पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने हिदायत दी कि वे टैंकरों की संख्या बढ़ा कर जहां कहीं पर भी पेयजल की समस्या हो वहां पेयजल परिवहन कर पानी आपूर्ति कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी जलदाय विभाग के अधिकारी व कार्मिक संवेदनशीलता से कार्य कर पानी आपूर्ति करने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखें और लोगों को पीने का पानी समय पर उपलब्ध कराएं। जिला कलक्टर जोरवाल ने शनिवार को पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं चिकित्सा व्यवस्था की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह बात कही। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर केएल स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर जोरवाल जलदाय विभाग के अधिकारियों को खराब पड़े नलकूपों को दो-तीन दिन में सही करके पुन: नियमित पेयजल आपूर्ति करवाने को कहा, ताकि लोगों तथा पशुधन को पीने के पानी की समस्या नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने टैंकरों से किए जा रहे पेयजल परिवहन की प्रभावी मॉनेटरिंग करने एवं उसकी नियमित रिपोर्ट उन्हें भेजने के निर्देश दिए।

IMAGE CREDIT: patrika

नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युतीकरण करावें
जिला कलक्टर ने विद्युत निगम के अभियंता को निर्देश दिए कि वे जलदाय विभाग के जिन नलकूपों की डिमाण्ड राशि जमा हो गई है, उनमें प्राथमिकता से विद्युतीकरण कराएं। उन्होंने जलदाय विभाग के डेडीकेटेड फीडर के विद्युतीकरण का कार्य तीव्र गति से कराने के निर्देश दिए।

यहां व्याप्त है पेयजल संकट
फलसूण्ड के खूमजीरो की ढाणी, भूरसिंह की ढाणी में तीन माह से जलापूर्ति बंद है। इसी प्रकार मानासर के रावतपुरा, लखजीरो की ढाणी, देवड़ों की ढाणी में छह माह से, भुर्जगढ़ ग्राम पंचायत के सभी गांवों व ढाणियों में एक वर्ष से जलापूर्ति नहीं हो रही है। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।