पोकरण. क्षेत्र के गोमट गांव के पास स्थित पुलिए पर शनिवार की रात बोलेरो कैंपर व कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इन हादसे में दोनों वाहनों में सवार 9 जने घायल हो गए। शनिवार रात करीब 9 बजे रामदेवरा जाने वाले मार्ग पर गोमट गांव के पास स्थित पुलिए पर गाय को बचाने के प्रयास में रामदेवरा की तरफ जा रही कार की सामने से आ रही बोलेरो कैम्पर से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार गंगानगर निवासी द्रोपति वर्मा (45) पत्नी ओकार वर्मा, रवि (29) पुत्र ओकार वर्मा व पूजा (24) पत्नी रवि वर्मा और बोलेरो में सवार भैंसड़ा निवासी आशिया (68) पत्नी जमाल खान, रजिया (25) पत्नी सिकंदर, जुबेदा (40) पत्नी हासिमखा, हाजर (40) पत्नी सिकंदर, हुमरि (35) पत्नी रमजान, वली मोहम्मद (90) पुत्र अकबरखा घायल हो गए। हादसे में गंभीर घायल द्रोपती वर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया।