26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम्प्यूटर लैब का किया शुभारंभ, कम्प्यूटर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला

कम्प्यूटर लैब का किया शुभारंभ

less than 1 minute read
Google source verification
कम्प्यूटर लैब का किया शुभारंभ

कम्प्यूटर लैब का किया शुभारंभ

पोकरण . क्षेत्र के डिडाणिया गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को प्रथम इंफोटेक फाउंडेशन और एसबी एनर्जी सॉफ्टबैंक ग्रुप के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत कम्प्यूटर लैब का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि एसबी एनर्जी के मैनेजर नवरतनसिंह ने वर्तमानयुग में कम्प्यूटर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। फाउंडेशन के प्रदेश समन्वयक मोहम्मद शहजाद ने कम्प्यूटर लैब के माध्यम से शिक्षण व स्किल कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से चार तक के बच्चों के लिए कम्प्यूटर एडेड लर्निंग कार्यक्रम के तहत बच्चे कम्प्यूटर सीखने के साथ गेम की मदद से कम्प्यूटर पर गणित, अंग्रेजी, विज्ञान विषयों को सीखेंगे। कक्षा पांच से 10 तक के विद्यार्थियों को वर्ड, एक्सल, पॉवर पोइंट, फोटो एडिटिंग, कॉरल ड्रॉ, फोटोशॉप, बेसिक, कॉडिंग, प्रोग्रामिंग, वेब डिजाइन आदि के बारे में सिखाया जाएगा। मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी प्रवीण मेहत्ता ने कम्प्यूटर लैब के लिए कंपनी व फाउंडेशन का आभार जताया। प्रधानाचार्य अशोककुमार गर्ग व कार्यक्रम समन्वयक उमेशकुमार ने भी विचार रखे। एसमएसी अध्यक्ष जगदीश ने धन्यवाद ज्ञापित किया।