
संपर्क यात्राएं हुई तेज, जगह-जगह हुआ स्वागत
जैसलमेर. जिले के बैरसियाला गांव में तनसिंह जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर संपर्क यात्राएं क्षेत्रवार की जा रही है। संदेश यात्रा के माध्यम से लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। क्षत्रिय युवक संघ के संभाग प्रमुख तारेंद्रसिंह झिनझिनयाली ने बताया कि देश भर में संघ के कार्य चलते रहते हैं। अनुशांगिक संगठनों की स्थापना भी की गई है। विद्यार्थी वर्ग के मार्गदर्शन के लिए प्रताप युवा शक्ति का गठन किया गया है। संभागीय मीडिया प्रभारी हिंदूसिंह म्याजलार ने बताया कि जयंती को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है। जिले में क्षेत्र अनुसार टीमें बांटी गई, जिसके की ओर से सघन रूप से प्रचार.प्रसार किया जा रहा है। रामगढ़ क्षेत्र में प्रांत प्रमुख पदमसिंह, स्वयंसेवक अमरसिंह पारेवर, चंदनसिंह दल की ओर से क्षेत्र के सेलता, मोकला, मोती, किलो की ढाणी, खीवसर सहित विभिन्न गांव में जाकर के जयंती के लिए संपर्क किया गया वह आने का निमंत्रण दिया। इसी तरह से वरिष्ठ स्वयंसेवक बाबूसिंह बैरसियाला, हरिसिंह, प्रांत प्रमुख ईश्वरसिंह की ओर से संपर्क अभियान चलाया। संदेश रथ यात्रा अपने 12 वें दिन तेजमालता, मोढ़ा, बरसिंगा, रणधा, कोहरा, लखा, भाडली, कुंडा, निंबली, झिनझिनयाली, गजेसिंह का गांव, बईया, सिंहडार, विशनगढ़, सता की ढाणी, सत्तो होकर म्याजलार पहुंची, संदेश रथ प्रभारी घनश्यामसिंह बैरसियाला ने बताया कि प्रत्येक गांव में ढोल नगाड़ों की ओर से संदेश यात्रा का स्वागत किया गया। तनसिंह के प्रति श्रद्धा का भाव ही आमजन को उत्साहित कर रहा है। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं की ओर से मंगल गीत गाए गए। बालिकाओं ने पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान यात्रा में वरिष्ठ स्वयंसेवक सांवलसिंह मोढ़ा झिनझिनयाली, प्रांत प्रमुख भोजराजसिंह तेजमालता, गिरधरसिंह जोगीदास का गांव, नखतसिंह महिपालसिंह तेजमालता, छोटूसिंह झिनझिनयाली, दातारसिंह देवड़ा, जनकसिंह तेजमालता, प्रधान पंचायत समिति फतेहगढ़, वैणसिंह तेजमालता, प्रेमसिंह झिनझिनयाली, भोपालसिंह कोटडा आदि साथ रहे।
Published on:
22 Jan 2023 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
