
Crime News: फायर कर फरार हमलावर, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
रामगढ़. रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना रविवार अपराह्न की बताई। दोपहर बाद 4 बजे की बताई जा रही है। जब एक स्कॉर्पियो को बिना नम्बर की गेटवे गाड़ी ने ओवर टेक कर रोका और उसमें से उतरे एक व्यक्ति ने फायर कर दिया। हमला होता देख स्कॉर्पियो चालक ने अपनी गाड़ी को थोड़ा पीछे लेकर भगा दी। उसके बाद हमलावर गेटवे गाड़ी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। पीडि़त बाबूराम जाट निवासी पीटीएम थाना मोहनगढ़ ने रामगढ़ थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वे बलवीर पूनिया की माता की शोक सभा में शामिल होकर जैसलमेर से वापस पीटीएम जा रहे थे। मोकला से 10 किलोमीटर दूर सुल्ताना सडक़ मार्ग पर पीछे से आई गेटवे गाड़ी ने ओवर टेक कर रास्ता रोका और उसमें से उतरे दीपेन्द्रसिंह निवासी अर्जुना ने उस पर फायर कर दिया। गनीमत रही की गोली उसे नहीं लगी। हमला होते देख बाबूराम ने अपनी गाड़ी को पीछे लेकर भगाया। हमलावर अपनी गाड़ी घुमाकर स्कॉर्पियो का पीछा करते उससे पहले स्कॉर्पियो काफी दूर जा चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। बाबुराम की रिपोर्ट पर रामगढ़ पुलिस ने दीपेन्द्रसिंह व चार पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर स्कॉर्पियों को जांच हेतु कब्जे में लिया तथा टीमों का गठन कर हमलावरों की तलाश शुरू की।
...तो क्या पुराने मामले को लेकर हुआ हमला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाबुराम जाट पर पुराने मामले को लेकर हमला किया गया था। बाबूराम के रिश्तेदार भारमलराम के साथ दुकान के विवाद को लेकर दीपेन्द्रसिंह, पूर्णसिंह, अमृतसिंह, जोगेन्द्रसिंह व जीतुसिंह द्वारा मारपीट की गई थी। जिसका मुकदमा मोहनगढ़ थाने में दर्ज है। उस मामले में पांचों आरोपी फरार चल रहे है। संभवतया उस मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए फायरिंग की गई होगी। रविवार को हुई फायरिंग की घटना को अंजाम देने वालों में दीपेन्द्रसिंह शामिल था, जिसे बाबूराम ने पहचान लिया। फिलहाल पुलिस ने बाबूराम की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।
Published on:
19 Jun 2023 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
