
ct scan
जैसलमेर. स्टाफ के अभाव में विगत लम्बे अर्से से धूल फांक रही जवाहर चिकित्सालय की सिटी स्केन मशीन शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार ने जैसलमेर के विशेष हालात को देखते हुए अस्पताल में पीपीपी मोड के आधार पर सिटी स्केन की सुविधा मरीजों के लिए मुहैया करवाई है। इस मशीन से अब आए दिन होने वाले सडक़ हादसों में सिर पर चोट के घायलों को जांच की सुविधा जैस्लमेर में ही मिल सकेगी।
ऐसे काम कर रही मशीन
जवाहर चिकित्सालय में पीपीपी मोड पर संचालित की जा रही सिटी स्केन का काम निजी कम्पनी की ओर से लगाए गए रेडियोग्राफर द्वारा किया जा रहा है।रेडियोग्राफर रिपोर्ट को ऑनलाइन जयपुर एसएमएस अस्पताल भिजवाएगा, जहां से तकनीकी विशेषज्ञ हाथोहाथ रिपोर्ट की जांच कर मरीज की स्थिति के बारे में ऑनलाइन ही अवगत करवा देंगे।इससे मरीज के अग्रिम उपचार में संबंधित चिकित्सक को मदद मिल सकेगी।जवाहर चिकित्सालय में रेडियोग्राफर की नियुक्ति कम्पनी की ओर से की जा चुकी है।
मार्च में हो गया था निर्णय
जानकारी के अनुसार जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय समेत राजस्थान भर के २० अस्पतालों में सिटी स्केन मशीन का संचालन पीपीपी मोड के जरिए करवाने का निर्णय राज्य सरकार ने गत मार्च माह में ले लिया था। जिस कम्पनी ने जैसलमेर का काम लिया, उसने साथ ही बांसवाड़ा और सवाई माधोपुर अस्पतालों का कॉन्ट्रेक्ट भी लिया हुआ है।कम्पनी की ओर से मरीजों की संख्या के आधार पर सबसे आखिर में जैसलमेर में काम शुरू किया गया है। जवाहर चिकित्सालय में मरीज को सिटी स्केन की जांच सुविधा मिल जाने से सिर पर चोट वाले कई मरीजों को अनावश्यक रूप से जोधपुर अथवा अन्य किसी शहर अग्रिम उपचार के लिए भेजने की नौबत नहीं आएगी। संबंधित चिकित्सक रिपोर्टपढक़र निर्णय कर सकेंगे कि अमुक रोगी को रेफर करने की जरूरत है अथवा नहीं। इसी तरह से जिस रोगी को रेफर करने की तुरंत आवश्यकता होगी, उसे रिपोर्ट के आधार पर बाहर भिजवाया जा सकेगा।
इनके लिए नि:शुल्क जांच व्यवस्था
जानकारी के अनुसार भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत चयनित बीपीएल परिवारों के सदस्यों की सिटी स्केन जांच नि:शुल्क करवाई जाएगी।साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के जांच का शुल्क अस्पताल वहन करेगा।उन्हें भी जांच शुल्क अदा करने की जरूरत नहीं रहेगी।वहीं अन्य मरीजों को ७५० से लेकर ११०० रुपए का शुल्क जांच के लिए चुकाना होगा।
वर्षों पहले मंगवाई गई थी मशीन
जवाहर चिकित्सालय में सिटी स्केन की मशीन करीब पांच वर्ष पहले मंगवाई जा चुकी है। अस्पताल के चिकित्सकों को ही इसके संचालन का प्रशिक्षण दिलाकर मशीन से जांच की सुविधा भी अल्प संख्या में मरीजों को मुहैया करवाई गई थी, लेकिन बाद में प्रशिक्षित चिकित्सकों के अस्पताल से चले जाने के कारण यह मशीन बंद कमरे में कैद होकर रह गई।
मिलेगा फायदा
जवाहर चिकित्सालय में पीपीपी मोड पर सिटी स्केन मशीन से जांच की सुविधा जैसलमेर जिलावासियों के लिए वरदान साबित होगी, जिससे गंभीर चोट की तुरंत चिकित्सा संभव हो सकेगी।
-छोटूसिंह भाटी, विधायक जैसलमेर
Published on:
19 Jul 2016 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
