1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीसुब तोपखाना की साइकिल रैली 28 को जैसलमेर में

-स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
सीसुब तोपखाना की साइकिल रैली 28 को जैसलमेर में

सीसुब तोपखाना की साइकिल रैली 28 को जैसलमेर में


जैसलमेर. सीमा सुरक्षा बल की तोपखाना रेजीमेंट के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भुज से अटारी तक निकाली जा रही 1200 किलोमीटर दूरी की साइकिल यात्रा आगामी 28 तारीख को जैसलमेर पहुंचेगी। यहां उसका 29 तारीख को स्वागत किया जाएगा और उसके अगले दिन रैली अगले पड़ाव के लिए रवाना हो जाएगी। यह जानकारी जैसलमेर स्थित 1022 सीसुब तोपखाना रेजीमेंट के कमांडेंट एसएस पवार ने दी। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर 1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सीसुब की तोपखाना रेजीमेंट आर्टिलरी की स्थापना की गई थी। इस तरह से यह रेजिमेंट अपनी स्थापना का 50 वां वर्ष मना रही है। इसके तहत मशाल रैली भी निकाली जा रही है। साइकिल रैली के बारे में पवार ने बताया कि इसमें सीसुब के 50 गनर्स, अधिकारी और अन्य तथा 50 नागरिक शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि रैली में शामिल साइकिल सवार अपनी फिटनेस को दर्शाने के साथ एकता, आपसी भाईचारा, देशप्रेम तथा प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को प्रसारित कर रहे हैं।