30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyclone Biparjoy Update: राजस्थान के सरहदी जिलों में मौसम में आया बदलाव, भारी बारिश की चेतावनी, लोगों में डर

पोकरण मेंं शाम को तेज बारिश

less than 1 minute read
Google source verification
Cyclone Biparjoy Update: Video- आसमान में छाए आशंका के बादल, बूंदाबांदी के साथ हवाओं का जोर

Cyclone Biparjoy Update: Video- आसमान में छाए आशंका के बादल, बूंदाबांदी के साथ हवाओं का जोर

Cyclone Biparjoy Update: सरहदी जिले में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर शुक्रवार को स्थानीय बाशिंदों में आशंका का माहौल रहा। हालांकि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी भी होती रही। शीतल हवाओं का दौर चलने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत भी मिली। तूफान बिपरजॉय को लेकर जारी अलर्ट व पड़ौसी जिले बाड़मेर में हो रही बारिश के बीच जैसलमेर जिले में मौसम खुशनुमा बना रहा। सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा बना रहा।

दोपहर में बूंदाबांदी हुई, लेकिन कुछ ही देर में शीतल हवाओं का दौर शुरू हो गया। शाम को भी रुक-रुककर कुछ मिनट तक बूंदाबांदी हुई। आसमान में छाई घटाओं को देखते हुए शाम तक तेज बारिश होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा हुआ नहींं। उधर, पोकरण क्षेत्र में सुबह मौसम के पलटा खाने से आसमान में बादल छाए रहे, वहीं आंधी का दौर भी चला। शाम को यहा तेज बौछारों के साथ बारिश होने से गली-सडक़े व मोहल्ले पानी से तरबतर हो गए।

इस बीच जारी अलर्ट को देखते हुए प्रशासन की ओर से अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्क व मुस्तैद रहने को कहा गया, वहीं नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा संबंधित बिजली व जल जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों ने व्यवस्थाओं में व्यवधान न होने देने के लिए बैठकें की। पुलिस महकमे की ओर से भी स्थानीय बाशिंदों के लिए एडवाइजरी जारी की गई। शुक्रवार को दिन सामान्य रहने से स्थानीय बाशिंदों व जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली, लेकिन शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी के चलते अभी भी जिम्मेदार सतर्कता बनाए हुए हैं।