40 सदस्यों की टीम प्रयासरत
करणी कृपा गो रक्षक दल के संयोजक हाकमदान झीबा ने बताया कि 40 सदस्य मिलकर गोवंश की सुरक्षा के लिए प्रयासरत हैं। दल की ओर से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गायों के गले में रेडियम बेल्ट बांधी जा रही हैं, ताकि रात के समय वाहन चालकों को गायें स्पष्ट दिखाई दें। दल के सदस्य गोवर्धन लोहार, पंकज आचार्य, चंद्रवीर और कार्तिक कुमार भी इस कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सडक़ पर नियमित रूप से कचरा साफ किया जाए और अंधेरे में चौराहे पर रोशनी की समुचित व्यवस्था की जाए, जिससे क्षेत्र में होने वाले हादसों को कम किया जा सके। स्थानीय लोगों और गोवंश रक्षकों का मानना है कि यदि प्रशासन की ओर से उचित कदम उठाए जाते हैं तो गोवंश की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी और यूनियन चौराहा एक सुरक्षित स्थल बन सकेगा।