पोकरण. कस्बे में गत 5 जून को वार्ड नंबर 17 निवासी हेमाराम कुम्हार अपनी बाइक से चौराहे की तरफ जा रहे थे। इस दौरान पेट्रोल खत्म हो जाने पर वह बाइक को खींचकर पेट्रोल पंप की तरफ बढ़ रहे थे। इस दौरान चौराहे के पास ही एक थ्री-व्हीलर टैक्सी की टक्कर से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। टैक्सी चालक ने उन्हें अस्पताल छोड़ा और भाग गया। गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। जोधपुर में उपचार के दौरान बुधवार रात हेमाराम की मौत हो गई। गुरुवार को दोपहर उनका शव पोकरण लाया गया। यहां कुम्हार समाज के बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और टैक्सी चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। कुम्हार समाज के लोग शव लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यालय के बाहर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही आरोपी की गिरफ्तार तक शव उठाने से इनकार कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक कैलाश विश्रोई पुलिस बल के साथ उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर पहुंचे। उन्होंने आंदोलन कर रहे लोगों से समझाइश की, लेकिन वे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है।