
patrika news
जैसलमेर. जैसलमेर के व्यस्ततम हनुमान चौराहा पर पेट्रोल छिडक़ खुद को आग के हवाले करने वाले व्यक्ति की रविवार को जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसका शव रविवार देर रात तक जैसलमेर पहुंचने की संभावना है। सोमवार को उसकी अंत्येष्टि की जाएगी। गौरतलब है कि करीब 52 वर्षीय घनश्याम रंगा पुत्र रावतमल रंगा निवासी गफूर भ_ा, जैसलमेर ने पिछले गुरुवार सुबह हनुमान चौराहा पर स्वयं पर पेट्रोल उंडेलकर आग लगा ली थी। आसपास के लोगों ने आग बुझाकर जवाहर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने जोधपुर रैफर किया। जोधपुर के सरकारी अस्पताल में तब से उसका इलाज किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार 70 फीसदी से अधिक जल चुके घनश्याम को चिकित्सक बचा नहीं सके और रविवार दोपहर उसने जोधपुर में अंतिम सांस ली।
Published on:
16 Apr 2018 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
