
नहर में व्यक्ति का सड़ा हुआ शव, शिनाख्त नहीं हुई
जैसलमेर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर की सागरमल गोपा शाखा की 190 आरडी हैड पर पुलिस ने एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद किया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवाया। शव की हालत शिनाख्त लायक नहीं थी। साथ ही नहर में दो गायों के शव भी बह कर पहुंचे। जानकारी के अनुसार शव को खासी मशक्कत के बाद नहर से बाहर निकलवाया गया और मौके पर ही उसका पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवाया गया। शव लगभग 40 साल के व्यक्ति का था और उसकी पहचान नहीं हो सकी।
अचानक टूटकर गिरा बिजली का तार
लाठी. क्षेत्र के केरालिया गांव के पास एक नलकूप पर शनिवार सुबह बिजली की हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर जमीन पर गिर गया। जिससे यहां कृषि कार्य कर रहे किसानों में अफरा-तफरी मच गई। केरालिया गांव के पास रणवीरसिंह भाटी के नलकूप से निकल रही बिजली की हाईटेंशन लाइन शनिवार सुबह स्पार्किंग के बाद अचानक टूटकर जमीन पर गिर गई। इस दौरान यहां पर कृषि का कार्य कर रहे किसानों में अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के बड़ी संख्या में किसान मौके पर पहुंचे। किसानों ने इस घटना को लेकर डिस्कॉम को अवगत करवाया। सूचना पर डिस्कॉम की ओर से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। बिजली सप्लाई बंद होने पर किसानों ने राहत की सांस ली। बिजली की हाईटेंशन लाइन के पास नलकूप के किसान कृषि का कार्य कर रहे थे। साथ ही बिजली के हाईटेंशन लाइन के नीचे से मुख्य मार्ग भी गुजरता है। ऐसे में तारटूट कर राहगीर या किसान पर पर गिरने से बड़ी घटना हो सकती थी।
Published on:
11 Feb 2023 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
