scriptराजकीय पशु चिकित्सालय में नहीं लगा ट्रांसफार्मर, वॉल्टेज की समस्या से बढ़ी परेशानी | Demand money deposited in Government Veterinary Hospital premises, transformer not installed | Patrika News
जैसलमेर

राजकीय पशु चिकित्सालय में नहीं लगा ट्रांसफार्मर, वॉल्टेज की समस्या से बढ़ी परेशानी

भणियाणा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दांतल में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में ट्रांसफार्मर नहीं लगने के कारण वॉल्टेज की समस्या बनी हुई है।

जैसलमेरNov 11, 2024 / 08:13 pm

Deepak Vyas

jsm news
भणियाणा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दांतल में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में ट्रांसफार्मर नहीं लगने के कारण वॉल्टेज की समस्या बनी हुई है। जानकारी के अनुसार 41 लाख रुपए की लागत से दांतल में राजकीय पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण करवाया गया था। जिसका गत मार्च माह में लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के दौरान यहां डिस्कॉम की ओर से मीटर लगाकर विद्युतीकरण कर दिया गया, लेकिन यहां अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। राजकीय पशु चिकित्सालय के लिए डिस्कॉम में 1.60 लाख रुपए की डिमांड राशि भी जमा करवा दी गई है, लेकिन अभी तक यहां ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। जिसके कारण कम वॉल्टेज की समस्या बनी हुई है। साथ ही बार-बार फॉल्ट, कटौती व आवाजाही के कारण परेशानी हो रही है। इसके अलावा चिकित्सालय में लगे उपकरणों के खराब होने का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि चिकित्सालय में यहां पास ही स्थित मेरासी कॉलोनी के छोटे ट्रांसफार्मर से विद्युत कनेक्शन किया गया है। ऐसे में कॉलोनी में भी वॉल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गई है। दूसरी तरफ डिस्कॉम की ओर से यहां ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

आते ही लगा देंगे

पशु चिकित्सालय में ट्रांसफार्मर के लिए डिमांड राशि जमा हो गई है। ट्रांसफार्मर के लिए जैसलमेर डिमांड भेज दी गई है। ट्रांसफार्मर प्राप्त होते ही लगा दिया जाएगा।

– मोहनराम, सहायक अभियंता डिस्कॉम, भणियाणा

Hindi News / Jaisalmer / राजकीय पशु चिकित्सालय में नहीं लगा ट्रांसफार्मर, वॉल्टेज की समस्या से बढ़ी परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो