9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सहमति के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त

सहमति के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त

less than 1 minute read
Google source verification
सहमति के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त

सहमति के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त

जैसलमेर. फतेहगढ़ उपखंड के ग्राम पंचायत रासला के राजस्व ग्राम सांवता में सहमति बनने के बाद ग्रामीणों की ओर से धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। गौरतलब है कि सांवता गांव में पॉवर ग्रिड फतेहगढ़ 2 का कार्य चल रहा है, उसी स्थान पर 500 वर्ष पुरानी आदमकद मूर्ति स्थापित की हुई है, जो धार्मिक आस्था का केंद्र है। आरोप है कि वर्तमान पॉवर ग्रिड मूर्ति स्थापित भूमि पर पॉवर ग्रिड उस पर अतिक्रमण करना चाहती थी। ग्रामीणों के अनुसार उक्त देवस्थान के सम्बन्ध में जैसलमेर के पूर्व महारावल दुदो दुर्जनसाल की ओर से विक्रम सवंत 1357 से 1368 तक जैसलमेर स्टेट पर शासन किया था उन्ही की मूर्ति स्थापित की गई है। इसी देवस्थान को कम्पनी से अतिक्रमण मुक्त करने पर आस पास के क्षेत्रों के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने धरना दिया। धरना बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को पॉवर ग्रिड जीएसएस पर धरना पर बैठे ग्रामीणों से जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात कर ग्रामीणों की मांग सुनी। मौके पर किसान नेता सांगसिंह भाटी, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सुनीता भाटी, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट पुतेहगढ़ दिनेश कुमार, वरिष्ठ नेता लखसिंह भाटी, फतेहगढ़ प्रधान जनकसिंह भाटी, सांगसिंह गड़ी, सांवलसिंह मोढ़ा, रघुवीरसिंह, मुरीद खान मेहर, देवीसिंह भैंसड़ा, तनसिंह, सांवता, गिरधरसिंह दवाडा, पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह भाटी आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। पॉवर ग्रिड कंपनी व ग्रामीणों के बीच वार्ता में संबधित मूर्ति को यथास्थान पर रखने व देगराय ओरण परिसर में दुदाजी का स्मारक बनाने पर सहमति बनी।