
.... ताकि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से नहीं रहे कोई वंचित
जैसलमेर. जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत लोगों का अधिकाधिक रजिस्टे्रशन कराने की दिशा में जैसलमेर शहरी क्षेत्र में चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत वंचित रहे परिवारों के अधिकाधित पंजीयन करवाए जाने को लेकर नगरपषिद जैसलमेर के तत्वावधान में शहरी क्षेत्र में माह दिसम्बर में 7 दिसंबर से आगामी 11 जनवरी 2023 तक विभिन्न वार्डो में डोर-टू-डोर शिविर का आयोजन होगा। नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा ने बताया कि चिरंजीवी योजना के तहत वार्डवार जारी किए गए डोर-टू-डोर निर्धारित शिविर कार्यक्रम के अनुसार 7 दिसम्बर को वार्ड संख्या 1 व 4 के लिए कलाकार भवन में शिविर का आयोजन होगा। इसी प्रकार 8 दिसम्बर को वार्ड संख्या 2 के लिए पुलिस लाइन स्थित सभाभवन तथा तनाश्रम में चिरंजीवी शिविर का आयोजन होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 दिसम्बर को नगर के वार्ड नम्बर 3 व 18 के लिए तालरिया पाड़ा स्थित हजूरी समाज भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में 12 दिसम्बर को वार्ड संख्या 5 के लिए लौहार बस्ती सभाभवन में, 13 दिसम्बर को शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 और 7 के लिये आरपीकॉलोनी स्थित मैरिज हॉल में शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह से आगामी 14 दिसम्बर को नगर के वार्ड संख्या 8,9 एवं 10 के लिए गफूर भट्टा एफ ब्लॉक के पास सभाभवन तथा 15 दिसम्बर को वार्ड नम्बर 11 एवं 12 के लिए चैनपुरा भवन में चिरंजीवी शिविर का आयोजन रखा गया हैं।
सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को 31 तक कराना होगा वार्षिक भौतिक सत्यापन
जैसलमेर. सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर्स को वर्ष 2023 मे पेंशन प्राप्त करने के लिए अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन कराना होगा। यह सत्यापन का कार्य 31 दिसम्बर 2022 तक किया जाना है। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि जिले में 73097 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन स्वीकृत है। पेशन के लिए पेंशनर का जीवित प्रमाणन प्रति वर्ष 31 दिसम्बर तक करवाया जाना आवश्यक है। पेंशनर अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन ई-मित्र कियोस्क ए राजीव गांधी सेवा केन्द्र या ई.मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर अंगुली की छाप, बायोमैट्रिक्स से करवाया जा सकेगा । यदि अंगुली की छाप सत्यापन होने में कोई कठिनाई आने पर ऐसे मामलों में पेंशनर के पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने पर पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी पेंशनर के आधार या जन आधार में रजिस्टर्ड मोबाईल पर ओटीपी के माध्यम से भौतिक सत्यापन किया जा सकेगा ।
Published on:
06 Dec 2022 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
