
200 मीटर रोड पर नाली का ओवरफ्लो कीचड़ व टूटी पाइपलाइन का पानी
पोकरण कस्बे के एको की प्रोल से गांधी चौक जाने वाले मार्ग पर आए दिन नालियों से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर जमा हो रहा है। इसके साथ ही रविवार को जलदाय विभाग की पाइपलाइन भी लीकेज हो गई, जिसके कारण कीचड़ व गंदगी बढ़ गई। जिससे दिनभर राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हुई। ऐसे में यहां निवास कर रहे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। जानकारी के अनुसार एको की प्रोल से गांधी चौक जाने वाले मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ घनी आबादी निवास करती है। यहां गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां निर्मित है, लेकिन लंबे समय से इन नालियों की सफाई नहीं होने के कारण कचरा व गंदगी जमा है, जिससे आए दिन गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगता है। इस दौरान आसपास निवास कर रहे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है तो राहगीरों व वाहन चालकों का यहां से गुजरना दुश्वार। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
पाइपलाइन लीकेज ने बढ़ाई परेशानी
एको की प्रोल से गांधी चौक जाने वाले मार्ग पर करीब 200 मीटर तक नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर रविवार को बह रहा था। इस दौरान जब जलदाय विभाग की ओर से जलापूर्ति शुरू की गई तो पाइपलाइन भी लीकेज हो गई, जिससे परेशानी और भी बढ़ गई। यह पानी भी गंदे पानी के साथ मिल गया और व्यर्थ बहने लगा। ऐसे में पूरी सड़क कीचड़ व पानी से सन गई, जिसके कारण आमजन को परेशानी हुई।
Published on:
10 Mar 2024 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
