चलती बस में चालक की ह्रदयघात से मौत, टला बड़ा हादसा
– डीडवाना से पोकरण आ रही थी बस
चलती बस में चालक की ह्रदयघात से मौत, टला बड़ा हादसा
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर रामदेवरा गांव के टोल नाके के पास शनिवार शाम एक रोडवेज की चलती बस में चालक की ह्रदयघात से मौत हो गई। गनीमत रही कि परिचालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार रोडवेज की एक बस डीडवाना से पोकरण आ रही थी। रामदेवरा गांव के टोल नाके के पास बस के चालक रिछपालसिंह को ह्रदयघात का झटका लगा। जिससे बस अनियंत्रित होने लगी। इसी दौरान परिचालक मोतीसिंह ने तत्काल चालक को सीट से हटाया एवं बस को नियंत्रित कर रोक दिया। इसके बाद हाइवे एम्बुलेंस से चालक को पोकरण के राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया एवं परिजनों को सूचना दी। गनीमत रही कि परिचालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। परिचालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
Hindi News / Jaisalmer / चलती बस में चालक की ह्रदयघात से मौत, टला बड़ा हादसा