बस जलाने पर चालक ने करवाया मामला दर्ज
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 फलोदी जाने वाले मार्ग पर जिला सीमा बोर्ड के पास एक निजी बस को रुकवाकर उसमें आग लगा देने पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।
बस जलाने पर चालक ने करवाया मामला दर्ज
जैसलमेर/पोकरण. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 फलोदी जाने वाले मार्ग पर जिला सीमा बोर्ड के पास एक निजी बस को रुकवाकर उसमें आग लगा देने पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बस चालक खेतोलाई निवासी कैलाश पुत्र बगङुराम विश्रोई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह हनुमान ट्रेवल्स की बस का चालक है। रविवार को सुबह वह बस लेकर जयपुर से जैसलमेर आ रहा था। इस दौरान जिला सीमा बोर्ड के पास हनुमानपुरा खारा निवासी राजूराम पुत्र भरमलराम, हनुमानराम, करणाराम पुत्र बलवंताराम, ओमप्रकाश पुत्र खानूराम, सहीराम पुत्र भोजाराम, श्यामलाल पुत्र चुतराराम, सरणायत निवासी शिवलाल, हजारीराम पुत्र बगङुराम, मटोलचक खारा निवासी अशोक पुत्र मोहनराम, शिवपुरा खारा निवासी पप्पूराम पुत्र भागीरथराम ने बस को रुकवाया और बस के अंदर घुसकर सवारियों को कहा कि बस में पीछे से आग लग गई है, सभी लोग नीचे उतर जाओ। जिस पर यात्री भयभीत होकर बस से नीचे उतर गए। उन सभी लोगों ने बस को आग लगा दी। जिससे बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Hindi News / Jaisalmer / बस जलाने पर चालक ने करवाया मामला दर्ज