scriptबस जलाने पर चालक ने करवाया मामला दर्ज | driver filed the case on bus burning in jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

बस जलाने पर चालक ने करवाया मामला दर्ज

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 फलोदी जाने वाले मार्ग पर जिला सीमा बोर्ड के पास एक निजी बस को रुकवाकर उसमें आग लगा देने पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।

जैसलमेरJul 08, 2019 / 05:45 pm

Deepak Vyas

jaisalmer news

बस जलाने पर चालक ने करवाया मामला दर्ज

जैसलमेर/पोकरण. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 फलोदी जाने वाले मार्ग पर जिला सीमा बोर्ड के पास एक निजी बस को रुकवाकर उसमें आग लगा देने पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बस चालक खेतोलाई निवासी कैलाश पुत्र बगङुराम विश्रोई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह हनुमान ट्रेवल्स की बस का चालक है। रविवार को सुबह वह बस लेकर जयपुर से जैसलमेर आ रहा था। इस दौरान जिला सीमा बोर्ड के पास हनुमानपुरा खारा निवासी राजूराम पुत्र भरमलराम, हनुमानराम, करणाराम पुत्र बलवंताराम, ओमप्रकाश पुत्र खानूराम, सहीराम पुत्र भोजाराम, श्यामलाल पुत्र चुतराराम, सरणायत निवासी शिवलाल, हजारीराम पुत्र बगङुराम, मटोलचक खारा निवासी अशोक पुत्र मोहनराम, शिवपुरा खारा निवासी पप्पूराम पुत्र भागीरथराम ने बस को रुकवाया और बस के अंदर घुसकर सवारियों को कहा कि बस में पीछे से आग लग गई है, सभी लोग नीचे उतर जाओ। जिस पर यात्री भयभीत होकर बस से नीचे उतर गए। उन सभी लोगों ने बस को आग लगा दी। जिससे बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Hindi News / Jaisalmer / बस जलाने पर चालक ने करवाया मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो