21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छंटा कोहरा, सूर्यदेव ने दिए दर्शन और सुनहरा हुआ सोनार

- जैसलमेर में धूप चमकने से दिन में कम हुई सर्दी- रात का तापमान फिर 5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ

less than 1 minute read
Google source verification
छंटा कोहरा, सूर्यदेव ने दिए दर्शन और सुनहरा हुआ सोनार

छंटा कोहरा, सूर्यदेव ने दिए दर्शन और सुनहरा हुआ सोनार

स्वर्णनगरी के बाशिंदों के लिए बुधवार का दिन बीते दिनों की तुलना में राहतदायी रहा। कोहरे की गैरमौजूदगी से आसमान सुबह से साफ रहा और बाद में धूप के चमकने से लोगों को अच्छा महसूस हुआ। हालांकि बीती रात्रि को न्यूनतम पारा एक बार फिर 5 डिग्री के स्तर तक लुढक़ गया। जबकि इससे पहले की रात को यह 7 डिग्री तक पहुंच गया था। ऐसे ही मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। एक दिन के अंतराल में इसमें 4.6 डिग्री का अच्छा खासा इजाफा हो जाने से दिन में चलने वाली शीतलहर से हर किसी को राहत मिली। लोगों ने अच्छी खिली हुई धूप का सेवन करने के प्रति खासी दिलचस्पी दिखाई और बाजारों में भी दिन में राहगीरों व वाहन चालकों की रौनक बढ़ी हुई नजर आई।
राहत जारी रहने का अनुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिनों में भी जैसलमेर का मौसम साफ रहने वाला है। कोहरे की संभावना भी नहीं है और मौसम शुष्क रहेगा। अगर ऐसा होता है तो पिछले करीब 10-11 दिनों से कड़ाके की ठंड से जूझ रहे क्षेत्रवासियों के लिए यह वाकई अच्छी खबर है। गौरतलब है कि दिसम्बर माह में मौसम कमोबेश सहनीय सर्दी का ही बना रहा। साल के आखिर में कड़ाके की सर्दी के दौर का आगाज हुआ। इसके बाद से शीतलहर व बीच-बीच में शीतदिवसों की भी स्थितियां बनती रही है।