
पोकरण क्षेत्र के भैंसड़ा, बेतीना व काजासर गांवों में गत छह दिनों से विद्युत आपूर्ति बंद पड़ी है। ऐसे में ग्रामीणों को रातें अंधेरे में गुजारनी पड़ रही है और गर्मी के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार गत 19 जून की रात भैंसड़ा व आसपास गांवों में तेज आंधी व तूफान का दौर चला, जिसके कारण 100 से अधिक विद्युत पोल, उन पर लगी तारें, 15 से अधिक विद्युत ट्रांसफार्मर उखड़ कर गिर गए। कई घरों व खेतों में लगे टिनशेड व छप्पर आदि भी उड़ गए। विद्युत उपकरणों को हुए नुकसान के कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई। ऐसे में ग्रामीणों का बेहाल हो रहा है। गत 6 दिनों से ग्रामीणों को भीषण गर्मी के मौसम में परेशानी हो रही है तो रातें अंधेरे में गुजारनी पड़ रही है। बावजूद इसके जिम्मेदारों की ओर से कोई कवायद नहीं की जा रही है।
गत 6 दिनों से विद्युत आपूर्ति बंद होने के बावजूद न तो डिस्कॉम अधिकारियों की ओर से ट्रांसफार्मरों, पोलों व तारों को पुन: ठीक किया जा रहा है, न ही अभी तक संभाला गया है। ऐसे में घरों के साथ ही नलकूपों पर भी बिजली आपूर्ति बंद पड़ी है, जिससे किसान भी परेशान हो रहे है। इस संबंध में ग्रामीणों की ओर से डिस्कॉम अधिकारियों को अवगत करवाया गया। गत दिनों मुख्यमंत्री के जैसलमेर प्रवास के दौरान उन्हें भी ज्ञापन दिया गया, लेकिन अभी तक विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं की गई है।
गत 6 दिनों से विद्युत आपूर्ति बंद पड़ी है। विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर व तारें गिरी पड़ी है। जिन्हें ठीक नहीं किया जा रहा है। जिससे परेशानी हो रही है।
क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारु करने को लेकर कई बार डिस्कॉम के अधिकारियों को अवगत करवाया। अभी तक विद्युत उपकरणों को ठीक कर आपूर्ति सुचारु करने को लेकर कोई कवायद देखने को नहीं मिली है।
Published on:
25 Jun 2025 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
