6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर में बिजली के करंट ने बालिका समेत चार की मौत, जानिए कैसे हुआ यह बड़ा हादसा

मोहनगढ़ में करंट से बालिका की, तो पोकरण क्षेत्र में तीन दुधारू पशुओं की मौत

2 min read
Google source verification
Jaisalmer Patrika

Patrika

करंट से बालिका की मौत
जैसलमेर. मोहनगढ़ क्षेत्र में शनिवार को घर के बाहर खेल रही एक 12 वर्षीय बालिका के बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। बालिका को परिजन तुरंत मोहनगढ के अस्पताल लेकर आए। जहां पर चिकित्साधिकारी द्वारा बालिका को मृत घोषित किया गया। इसके बाद परिजनों द्वारा विद्युत निगम के खिलाफ विरोध जताया गया। जानकारी के मुताबिक रीना (12) पुत्री खेतसिंह राजपुरोहित अपने घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान बालिका ने घर के बाहर लगे बिजली के पोल के सपोर्ट तार को छू लिया। इस वजह से बालिका को करंट लग गया।
लापरवाही का आरोप
मण्डाऊ में 12 वर्षीय बालिका की करंट लगने से मौत होने के कारण ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिला। ग्रामीणों ने अस्पताल में ही विरोध जताया गया। ग्रामीणों का इस संबंध में कहना था कि बांकलसर ग्राम पंचायत के मण्डाऊ में काफी समय से बिजली के पोल के सपोर्ट वायर में करंट आ रहा है। इस वजह से आए दिन हादसे हो रहे है। इसकी सूचना विद्युत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार दी गई। उसके बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं किया गया। इस वजह से शनिवार को बालिका की करंट लगने से मौत हो गई। ग्रामीण विद्युत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में कार्यवाही करने की बात भी कही।

IMAGE CREDIT: patrika

करंट से तीन पशुओं की मौत
पोकरण. क्षेत्र के बड़ली मांडा गांव में शनिवार को सुबह विद्युत पोल में करंट आ जाने व उसकी चपेट में आने से एक गाय व दो भैंसों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई। जानकारी के अनुसार बड़ली मांडा से थाट जाने वाले मार्ग पर विद्युत पोल पर लगी तारें इंसुलेटर से पोल पर लगे लोहे की एंगल पर गिर गई तथा पोल की मजबूती के लिए लगाई गई ताण की तार उस एंगल से बंधी हुई होने के कारण उसमें करंट प्रवाहित हो गया। सुबह करीब पांच बजे यहां से निकल रही सहीदुल्ला पुत्र जमालदीन की कुछ गायें व भैंसे उसकी चपेट में आ गई। जिससे दो भैंसों व एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई।सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए तथा पोकरण जीएसएस को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद करवाई। हादसे की जानकारी मिलने पर डिस्कॉम के अधिकारी व पुलिस भी मौके पर पहुंचे तथा विद्युत तारों को पुन: सही करवाकर विद्युत आपूर्ति सुचारु की। गायों व भैंसों के मालिक सहीदुल्ला सहित ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सुपुर्द कर बताया कि पूर्व में भी विद्युत लाइनों में फॉल्ट के कारण करंट आने की घटनाएं हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सुबह पांच बजे पशुओं की मौत व विद्युत लाइनों में फॉल्ट की जानकारी देने के एक घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बंद की गई।उन्होंने गायों व भैंसों की करंट से हुई मौत पर मुआवजा व सहायता राशि दिलाने की मांग की है।

IMAGE CREDIT: Patrika